Tuesday, 23 January 2018

Shree Kansara utkarsh seva sanstha

"एक सोच थी की हर कांसार समाज एक हो जाये और आज भी ऐसीही सोच है।" ऐसीही सोच श्री कंसारा उत्कर्ष सेवा संस्थान लेके आया है। जो सुरति कंसारा,मारु कंसारा, गुजराती कंसारा, सोनी कंसारा, दिसा, मेहसाना, विसनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, वलसाड, या फिर कोई भी गांव हो वो सभी समाज श्री कंसारा उत्कर्ष सेवा संस्था के साथ जुड़ सकते है. अन्य राज्यों के कंसारा समुदाय भी इसमें श्री कांसारा उत्कर्ष सेवा संस्थानमें शामिल हो सकते हैं.
कृपया इस संदेश को सोशल मीडिया के जरिये आपके गांव के प्रमुख तक भेजें.
यह संस्था किसी भी अन्य संस्थासे नहीं जुडी है, यह संस्था की सोच और कार्य अलगही है. शिक्षा को महत्व दिया जाएगा, शहर में पढ़ रहे महिलाओं के लिए छात्रालय सुविधाएं, शिक्षा में मार्गदर्शन और सहायता, सरकारी सहायता योजना के मार्गदर्शन, समाज के विकास के लिए युवाओं को शामिल करने जैसी कई गतिविधियों को इस संगठन में शामिल किया गया है.
यह संस्था आप लोगों के विचारभी जानना चाहती है की समाज में किस तरह की गतिविधियों को किया जाना चाहिए ताकि समाज आगे आ सके। जिस पेड़ को संस्थाने बनाया है उसका फल केसा होगा वोतो समय ही तय करेगा लेकिन अगर सभी का साथ सहयोग मिल जाये तो फल अच्छे ही मिलेंगे.
"कंसारा समाज के सभी लोग इस श्री कंसारा उत्कर्ष सेवा संगठन में शामिल होनेकी विनती करता हु - Ramesh kansara
प्रमुखश्री: सुरेषभै वीरजलाल गोर्चीआ - मो। 9429303793
उपप्रमुखश्री: मनीलाल भिखलाल कंसारा - मो। 9662798005
मंत्री: बाबूभाई एम. कंसारा - मो। 9276607596
सहमती: रमेशभाई बी. कंसारा - मो। 9898458193
खजानाची: गुणवत्ता वाले खाकी - मो। 9879235378

No comments:

Post a Comment